अस्वस्थ/ वृद्ध कलाकारों की पेंशन राशि 1000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ा कर 4000 रुपये किया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की पेंशन राशि में बढोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए रखा जायेगा। इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए वे श्रेष्ठ एवं बेहतरीन (अस्वस्थ / वृद्ध ) कलाकार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी मासिक आय 8000 रुपये से कम हो। इससे पूर्व मासिक आय की अधिकतम सीमा 4000 रुपये प्रति माह थी। इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 100 कलाकारों को ही यह पेंशन दी जायेगी।
साभार: प्रभात खबर, राँची संस्करण
एक निवेदन हमउम्र लोगो से जुड़ने का
सभी पाठको से निवेदन है कि आप हमारे फेसबुक ग्रुप "नेवर से रिटायर्ड फोरम" से जुड़े। वहाँ आपको और मित्रो के पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे। आप भी अपने विचार सभी से साझा कर सकते है। खास बात यह है कि इस ग्रुप में सभी पोस्ट हमउम्र के लिए विशेष होते है। आप इस लिंक पर क्लिक कर आसानी से जुड़ सकते है, या इस लिंक को (https://www.facebook.com/groups/972813436666682) टाइप करे अपने मोबाइल/ लैपटॉप पर या सीधे फेसबुक पर सर्च करे।